England at the moment where there is an atmosphere of happiness as they have broken the India team in the third test and have made a strong comeback in the series, on the other hand, very sad news has been heard in England cricket. In fact, former England and legendary player Ted Dexter died on Wednesday 25 August at the age of 86. The news of his death came last evening, so today, on the second day of the game at Headingley ground, the English players have tied a black band on their arm while paying tribute to him.
इंग्लैंड इस वक़्त जहा ख़ुशी का माहौल है क्युकी उन्होंने तीसरे टेस्ट में भारत टीम तोड़ कर रख दिया है और सीरीज़ में ज़बरदस्त वापसी की है तो वही दूसरी और इंग्लैंड क्रिकेट में बेहद दुख भरी खबर सुनने को मिली है। दरअसल में इंग्लैंड के पूर्व और दिग्गज खिलाड़ी टेड डेक्सटर का बुधवार 25 अगस्त को 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनकी निधन की खबर कल शाम को आयी थी इसीलिए आज हेडिंग्ले के मैदान पर खेल के दूसरे दिन इंग्लिश खिलाड़ीयों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अपनी बाह पर काली पट्टी बंधी हुई है
#IndvsEng2021 #EnglandCaptain #TedDexter